बालोद(संचार टुडे)। बालोद जिला शहर के संस्कार शाला में आयोजित डिस्टिक लेवल चैंपियनशिप जु जित्सु पर – 46 केजी वेट कैटेगिरी में जीत दर्ज करने पर आगामी दिनों होने वाले जु जित्सु स्टेट लेवल चैंपियनशिप के लिए डौंडी नगर के प्रियम सोनी का चयन हुआ है। इस उपलब्धि पर जु जित्सु के प्रेसिडेंट कमलेश सोनी, Gen सेक्रेटरी एसपी शांडिल्य, आब्जर्वर , कोच तथा डौंडी नगर के संतु यादव,साथीगण डेविड कुणाल, अरुण सलामे, हर्ष यादव, शिवम राई, डेविड भंडारी, तुषार, अविनाश दरपट्टी, चंद्रभान, गितेश्वर, संजू, संजय, यश ठाकुर, सहित पालक गोरे लाल सोनी, माता दीपा सोनी, बड़े पापा बहादुर सोनी, बड़े मम्मी युगकुमारी सोनी, भाई प्रत्यूष सोनी, शिवम सोनी, सुमित सोनी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बालक के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए बधाई दी है।