Punni Mela 2023 राजधानी रायपुर के महादेव घाट में भी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
रायपुर(संचार टुडे)। हर साल कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन पुन्नी मेला का आयोजन किया जाता है। इस साल कार्तिक पूर्णिमा 27 नवंबर को है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर जगह-जगह मेले काआयोजन होता है। इसी अवसर पर राजधानी रायपुर के महादेव घाट में भी पुन्नी मेला का आयोजन किया जाएगा।
महादेव घाट में पुन्नी मेला को लेकर तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। इस बार मेला सथ्ल पर पेयजल टैंकरों की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था समेत तमाम व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि महादेव घाट में पुन्नी मेला पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर नदी में स्नान करते हैं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन ब्रह्म मुहूर्त में पवित्र नदियों में पुण्य की डुबकी लगाने की मान्यता है।