महिला ने अपने ही हाथों उजाड़ा अपना सुहाग: पति को टंगिया मारकर उतारा मौत के घाट

Janjgir Crime News
Janjgir Crime News

Raigarh Crime News: रायगढ़ जिले में एक पति के अपने पत्नी की चरित्र पर शंका करना उसके लिए काल का सबब बनकर आया। दरअसल, लैलूंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में मेले का आयोजन था। मेला घूमकर देर रात लौटी पत्नी जब भोर में एक बार फिर मेला जाने के लिए तैयार होने लगी तो पति को शक हुआ कि, उसकी पत्नी अपने आशिक से मिलने सज संवर के जा रही है। फिर क्या था पति ने पत्नी को चरित्र शंका करते हुए जाने से रोका। इतने में दोनों में विवाद छिड़ गई और कुछ ही पल में पत्नी अपने सुहाग की टंगिया मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने गुनाह से बचने के लिए मेले में जाकर घर नहीं लौटने का षड्यंत्र रच दिया। हालांकि पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।

Read Also-  छोटे भाई की करतूत सुन बड़े भाई के पैरों के तले खिसक गई जमीन, जानिए पूरा मामला

Raigarh Crime News:  जानकारी के अनुसार 16 नवंबर की सुबह, ग्राम पहाड़ लुडेग में निलांबर यादव का शव उसके घर में खाट पर पड़ा मिला। उसके गले पर धारदार हथियार से वार के निशान थे। घटना की सूचना पर थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के चचेरे भाई सेतराम राउत ने बताया कि निलांबर आठ साल पहले तिलासो माझी को पत्नी बनाकर घर लाया था। दोनों का चार साल का बेटा भी है। घटना के दिन गांव में कार्तिकेश्वर मेला था, जहां परिवार के अन्य सदस्य गए थे। सुबह निलांबर की हत्या की सूचना मिलने पर घर पहुंचे तो शव खाट पर पड़ा मिला। अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Read Also-  शादी समारोह का खाना खाने से बिगड़ी 110 लोगों की तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती

 

Raigarh Crime News:  घटनास्थल की गहन पड़ताल और डॉग स्क्वाड की मदद से सबूत जुटाए गए। पूछताछ के दौरान पत्नी तिलासो माझी पर शक गहराया। कड़ी पूछताछ में तिलासो ने कबूल किया कि उसने 16 नवंबर को भोर में अपने पति निलांबर यादव की हत्या की। उसने बताया कि मेला देखने के बाद रात तीन बजे वह घर लौटी और पति के साथ सो गई। सुबह जब वह दोबारा मेला जाने की तैयारी कर रही थी, तो दोनों में झगड़ा हुआ। चरित्र शंका और प्रताड़ना से परेशान होकर उसने घर में रखी टांगी से निलांबर के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।तिलासो माझी ने हत्या में प्रयुक्त टांगी को पुलिस के सामने पेश किया, जिसे जब्त कर लिया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Related Post