लोहागढ़ तालाब सौंदर्यीकरण का रेलिंग-दीवार घटिया निर्माण के चलते धड़ाम से गिरा नीचे, अब बिजली पोल गिरने का खतरा

बालोद (संचार टुडे)। नगरपंचायत डौंडी के वार्ड क्रमांक 04 धुर्वाटोला पर स्थित लोहागढ़ तालाब सौंदर्यीकरण का चारो ओर लगे रेलिंग और दीवार घटिया निर्माण के चलते बरसात में भरभराकर गिर गया। यह रेलिंग व दीवाल पिछले पांच-छह महीने से खंड-खंड में उखड़कर नीचे से ढह रहा है। इससे साफ जाहिर हो रहा कि लोहागढ़ तालाब सौंदर्यीकरण निर्माण में नगरपंचायत के भूतपूर्व अधिकारी,इंजीनियर व ठेकेदार ने मिलकर जमकर अनियमितता बरती है। रेलिंग दीवार निर्माण के नीचे बेस में घटिया सामाग्री डाला गया है जिसके कारण दीवाल लंबे समय तक टिक नही पाया और धड़ाम से नीचे गिर गया है। जिस ओर से दीवाल गिरा है उस हिस्से में सीसी मार्ग बना हुआ है दीवाल गिरने से अब मुरुम मिट्टी दिख रहा है जो तालाब में भरा हुआ पानी से मिट्टी घुलने लगेगा। जिससे आगामी समय मे सीसी मार्ग भी टूटने की आशंका बन गयी है।

वही दीवाल के बीच मे लगा बिजली का पोल तालाब नीचे पानी की ओर गिरने के कगार पर खड़ा है। यदि बिजली का पोल तालाब मे गिरा तो विद्युत करंट हो जाने से कभी भी बड़ी दुघर्टना होने की आशंका बन रहा है। इस ओर समय रहते नगरपंचायत को ध्यान देने की नितांत आवश्यकता है।

Related Post