Raipur Breaking : राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड पर एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा था। वही अचानक इमारत के गिरने से कई मजदूरों के मलबे के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
Read Also- कुसुम लोहा फैक्ट्री में चिमनी गिरने से चार लोगों की मौत, 40 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, देखें वीडियो…
Raipur Breaking : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मौके पर भारी संख्या में बचाव दल और स्थानीय अधिकारी पहुंच चुके हैं। मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी और अन्य उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है। स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर गहरा तनाव और चिंता व्याप्त है। प्रशासन ने इलाके को घेर लिया है ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।
खबर अपडेट की जा रही है….