CRIME: रायपुर में दिनदहाड़े चली गोली, आरोपी गिरफ्तार…

Raipur Crime News
Raipur Crime News

Raipur Crime News: रायपुर में जमीन विवाद में फायरिंग की गई है। एक व्यक्ति ने महिला पर लाइसेंसी बंदूक तानी, फिर हवाई फायर कर दिया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मौके पर फोरेंसिक की टीम भी पहुंची हुई है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के रवि नगर का है। सिविल लाइन CSP अजय कुमार के मुताबिक, फजिया मेमन ने रवि नगर रोड पर जमीन खरीदी थी। पटवारी और अन्य सरकारी कर्मचारियों के साथ वे जमीन का सीमांकन कराने पहुंची थी। इसी दौरान सुबह करीब साढ़े 10 बजे हरदयाल सिंह ने खुद को जमीन का मालिक बताया। फिर बाउंड्रीवाल के गेट पर लगे ताले को तोड़ दिया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई।

Read Also-  मिर्च तोड़ने के बहाने ले गए महाराष्ट्र, फिर बंधक बनाकर करवाए ये काम, घर लौटने पर मजदूरों ने बताई आपबीती

लाइसेंसी बंदूक से किया फायर
Raipur Crime News:  पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि, हाथापाई के बाद हरदयाल घर से बंदूक लेकर आया और हवाई फायरिंग कर दी। दूसरे पक्ष के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने आरोपी हरदयाल को हिरासत में ले लिया। आरोपी के पास से दो नाली बंदूक और एक जिंदा कारतूस भी जब्त किया गया है।

Read Also-  नक्सलियों ने गला घोंटकर BJP नेता को उतारा मौत के घाट, लगाया मुखबिरी का आरोप

पटवारी समेत करीब दर्जनभर लोग थे मौजूद
Raipur Crime News:  बताया जा रहा है कि, इस घटना के दौरान मौके पर करीब दर्जन भर लोग मौजूद थे जिसमें पटवारी और कुछ सरकारी कर्मचारी भी थे जो सीमांकन के लिए पहुंचे थे। इसके अलावा झड़प की स्थिति बनते ही दोनों पक्षों से भी लोग इकट्ठे हो गए। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है।

Read Also-  CG NEWS: छत्तीसगढ़ सरकार ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण नियमों में किया बदलाव

आरोपी बोला- भाई ने जमीन बेची, मैंने नहीं
पुलिस के मुताबिक आरोपी हरदयाल का कहना है कि ये जमीन दो भाइयों की है। उसके भाई ने अपने जमीन का हिस्सा बेचा होगा लेकिन, उसने जमीन नहीं बेची है। गेट पर ताला लगाया गया था उसे फजिया ने तोड़ दिया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *