रायपुर(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर उठाईगिरी की घटना सामने आई है। अज्ञात युवक ने ग्राहक बनकर सदर बाजार में ज्वेलर्स की दुकान पर उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक ग्राहक बनकर आया और चार सोने की चेन लेकर फरार हो गया। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का बताा जा रहा है। इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस अक्षात युवक की तलाश कर रही है।