Raipur Double Murder Latest Update: रायपुर डबल मर्डर केस में पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए कैसे मामूली विवाद बनी दोहरे मौत की वजह

Raipur Double Murder Latest Update
Raipur Double Murder Latest Update

Raipur Double Murder Case Latest Update  : रायपुर के विधानसभा थाना इलाके के आमासिवनी इलाके सोमवार रात हुए दोहरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रोहित की हत्या के आरोप में नरेंद्र, सूरज साहू उर्फ सोनू, केशव क्षत्री और प्रवीण गेंदले को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, हरीश की हत्या के मामले में सड्ढू के सहदेव सोनी, उसके भाई सोमनाथ सोनी, दीपक सोनी और रोशन तांडी को गिरफ्तार किया गया है।

Read Also-  गांजा तस्करों से हाथ मिलाकर इस GRP आरक्षक ने बनाए करोड़ों रूपये, एक्सपेंसिव बाइक और कार के कलेक्शन देख उड़ गए सभी होश

सोमवार की रात करीब 8 बजे भट्ठी परिसर में सड्ढू निवासी रोहित सागर उर्फ हनी की आमासिवनी के नरेंद्र उर्फ सोनू साहू और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दिया था। इसका बदला लेने कुछ घंटों बाद ही रोहित के साथियों ने सोनू के दोस्त हरीश साहू की हत्या कर दी। इसके बाद करीब आधा दर्जन थाना प्रभारियों को अलग अलग टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की और हत्या के दूसरे दिन मामले में दोनों गुटों से 8 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

Read Also-  भूपेश सरकार में हुए 2000 करोड़ के शराब घोटाले में अरुणपति त्रिपाठी की भूमिका की जांच करेगी CBI, सरकार ने दी मंजूरी 

आमासिवनी देसी शराब भट्ठी के अहाता में खालबाड़ा निवासी रोहित सागर उर्फ हनी अपने दोस्त सहदेव सोनी व अन्य के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे आमासिवनी निवासी नरेंद्र उर्फ सोनू साहू भी अपने दोस्तों के साथ शराब पीने पहुंचा। शाम करीब 4 बजे रोहित का नरेंद्र से झगड़ा हो गया। रोहित और उसके साथियों ने नरेंद्र से मारपीट की। इससे नाराज नरेंद्र अपने घर चला गया। शाम करीब 7.30 बजे नरेंद्र अपने साथियों के साथ फिर अहाता पहुंचा। वहां रोहित, मोहित, सहदेव और अन्य लोग थे। उन सभी पर नरेंद्र और उसके साथियों ने चाकू-डंडे से हमला कर दिया गया।

Read Also-  शादी समारोह का खाना खाने से बिगड़ी 110 लोगों की तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती 

रोहित पर चाकू से कई वार किए गए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद नरेंद्र और उसके साथी भाग निकले। घायल रोहित को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित गंभीर रूप से घायल है। इसका बदला लेने के लिए सहदेव अपने साथियों के साथ ई-रिक्शा में आमासिवनी पहुंचे। वहां हरीश को मिल गया। आरोपियों ने उसकी को पकड़ लिया और ई-रिक्शा से सड्ढू के खालबाड़ा ले गए। वहां एक कमरे में हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। उसे चाकू भी मारा गया। इससे उसकी मौत हो गई।

Read Also-  छोटे भाई की करतूत सुन बड़े भाई के पैरों के तले खिसक गई जमीन, जानिए पूरा मामला 

शराब दुकान हटाने की मांग, धरना-प्रदर्शन
मंगलवार को हरीश के परिजनों और आमासिवनी के ग्रामीणों ने मेन रोड पर प्रदर्शन किया। वे शराब दुकान और विधानसभा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। देर शाम तक मोहल्ले वालों का प्रदर्शन चलता रहा। इसके एसडीएम सहित पुलिस अफसरों के समझाने और कलेक्टर-एसएसपी के साथ बैठकर करने का आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।

Related Post