New Year celebrations: नए साल की पार्टी के लिए होटल-पबों से लेकर फार्म हाउस और रेस्टोरेंट वालों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। अकेले रायपुर शहर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान 80 से ज्यादा होटल-रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब परोसने के लिए अनुमति मांगी है। इनमें से कुछ आवेदन फार्म हाउस संचालकों की ओर से भी हैं।
New Year celebrations: हालांकि प्रशासन ने 12.30 बजे तक कार्यक्रम बंद करने को कहा है। 31 दिसंबर की रात के लिए पुलिस की विशेष नाइट पेट्रोलिंग टीम होगी। जगह-जगह चेकिंग पाइंट पर टीम तैनात रहेगी। पार्टी के लिए निर्धारित समय से ज्यादा समय होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Read Also- अब सस्ते में मिलेंगे फ्लैट और मकान: छत्तीसगढ़ सरकार ने हाईराइज नियम में किया बदलाव, अधिसूचना जारी
रायपुर में 500 जवानों की तैनाती, 20 जगह चेक पाइंट
नए साल में अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने भी तैयारी कर ली है। 500 से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। शराब के नशे में पकड़े जाने पर थाने में रात गुजरानी पड़ेगी। शहर में 20 जगह चेक पाइंट बनाई गई। इसके अलावा चौक-चौराहों पर जमावड़ा लगाने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले, दोपहिया वाहनों पर दो से अधिक सवारी, तेज गति से वाहन चलाने वालों, तेज हार्न बजाने वालों पर कार्रवाई होगी।
चौक-चौराहों पर होगी सीसीटीवी से निगरानी
New Year celebrations: पुलिस विभाग शहर के चिन्हित इलाके जैसे तेलीबांधा, वीआइपी रोड, नवा रायपुर सहित अन्य स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और निरंतर गश्त करेगा। चौक-चौराहों बड़े आयोजनों वाले होटल, रेस्टोरेंट पर सीसीटीवी और कैमरों के माध्यम से नजर रखी जाएगी। किसी प्रकार का गड़बड़ी पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
Read Also- बच्चे के साथ सो रही थी पत्नी, पति ने पेट्रोल डालकर लगा दी आग, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
आबकारी की टीम रखेगी निगरानी
नववर्ष के आयोजन पर आबकारी विभाग की पैनी नजर रहेगी। रायपुर जिले में स्थित सभी होटल, बार, क्लब और रेस्टोरेंट संचालकों के लिए उपायुक्त आबकारी विभाग जिला रायपुर ने आदेश जारी कर दिया है। 12 बजे तक ही सभी होटल, बार और रेस्टोरेंट खुले रहेंगे। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।