रायपुर में 79 अपराधों के आरोपी ने मांगी माफी, कहा- दारू- गांजा बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है…

Raipur Latest News
Raipur Latest News

Raipur Latest News: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस शहर में बढ़ते अपराध को कंट्रोल करने में जुट गई है। पुलिस हर दूसरे दिन गुंडे बदमाशों को पकड़कर उनका परेड करवा रही है। इसी तरह 79 मामलों के आरोपी रवि साहू को भी पुलिस ने मंगलवार को पकड़कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। इस पर किडनैपिंग, मर्डर आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को जिला बदर भी किया था।

Read Also-  अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 21 लाख रुपए ठगी, मामला दर्ज

आरोपी रवि साहू कोतवाली थाना इलाके का निगरानी शुदा बदमाश है। पुलिस ने आरोपी के घर से ही उसे हिरासत में लिया है। फिर उसके ही मोहल्ले से फटे कपड़ों में जुलूस निकाला। जिससे की आसपास के लोगों में उसका खौफ खत्म हो। आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें वो कान पकड़कर कह रहा है कि गांजा-दारु बेचना पाप है, कानून हमारा बाप है।

Read Also-  NSUI ने बस्तर यूनिवर्सिटी का किया घेराव, पुलिस के साथ हुई जमकर धक्का-मुक्की, छात्र नेता बोले- फीस में बढ़ोतरी, लेकिन व्यवस्था कुछ नहीं 

 

जिला बदर भी हो चुका है आरोपी
Raipur Latest News: पुलिस ने काली बाड़ी निवासी रवि के खिलाफ राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिला बदर का प्रकरण तैयार कर रायपुर कलेक्टर को भेजा था। जिस पर तत्कालीन जिला दंडाधिकारी सर्वेश्वर भूरे ने रवि साहू के खिलाफ जिला बदर का आदेश जारी किया था। रवि को रायपुर और रायपुर के सरहदी जिलों में रहने और आने-जाने की मनाही थी।

Read Also-  मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक, लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले 

रवि साहू पर 79 मामले दर्ज
Raipur Latest News: 34 साल के रवि साहू के खिलाफ सिटी कोतवाली थाने में हत्या, हत्या का प्रयास, जुआ/सट्टा एक्ट, आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स एक्ट, नकबजनी, चोरी, मारपीट सहित अन्य विभिन्न मामलों के 56 प्रकरण दर्ज है। साथ ही प्रतिबंधात्मक धाराओं के 23 प्रकरण है। रवि साहू के विरुद्ध कुल 79 प्रकरण थानों में दर्ज है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा लीगल नोटिस, जाने पूरा मामला 

कालीबाड़ी में करता है अवैध कारोबार
रवि साहू लंबे समय से कालीबाड़ी, नेहरू नगर में उसके कई गुर्गे अवैध कारोबार चलाते हैं। शहर में ही नशे का कारोबार लम्बे समय से चला रहा है। नवम्बर 2022 में रवि साहू ने शहर के माना में होटल का संचालन कर वहां नशे का कारोबार चला रहा था। जिसका विरोध करने पर रवि साहू ने मर्डर का प्लान बनाकर विजेंद्र उर्फ लल्ला की हत्या कर दी थी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *