अगर FIR वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा!!… रायपुर महापौर ऐजाज ढेबर ने दी खुदकुशी की धमकी

Raipur Mayor Aijaz Dhebar : रायपुर: राजधानी रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ हाल ही में शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने, मारपीट और बलवा के मामले को लेकर FIR की गई है। वहीं FIR दर्ज होने के बाद आज यानि 29 जुलाई को एजाज ढेबर सहित कई कांग्रेस नेता SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान मेयर ढेबर ने कहा कि FIR वापस नहीं हुई तो आत्महत्या कर लूंगा और चिट्ठी में SSP संतोष सिंह का नाम लिखूंगा।

Read Also : घर में मां और बेटी की मिली अधजली लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Raipur Mayor Aijaz Dhebar :मिली जानकारी के अनुसार मेयर एजाज ढेबर आज FIR पर SSP को ज्ञापन देने पहुंचे थे। इस दौरान ढेबर ने SSP संतोष सिंह से कहा कि या ता मेरे खिलाफ हुई FIR को शून्य करें या 25 हजार लोगों पर मामला दर्ज करें।

Read Also : दिल्ली IAS कोचिंग मामले में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 7 अरेस्ट, MCD ने स्थानीय JE को टर्मिनेट किया

 

Raipur Mayor Aijaz Dhebar  : बता दें कि, 24 जुलाई को छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने विधानसभा घेराव का आह्वान किया था। इस दौरान कई दिग्गज कांग्रेस नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे थे। विधानसभा घेराव के दौरान रायपुर के मेयर एजाज ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में महापौर एजाज ढेबर पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करते और गाली गलौज करते हुए नजर आए थे। भाजपा ने महापौर ढेबर का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। वहीं अब पुलिस ने महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर की थी।

Related Post