रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, सीनियर्स ने छात्रों को पीटा, सिर मुंडवाए… लड़कियों की मांगी फोटो

Raipur Medical College
Raipur Medical College

Raipur Medical College: रायपुर के एक मेडिकल कॉलेज में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। सीनियर एमबीबीएस छात्रों ने जूनियर छात्रों के साथ अमानवीय तरीके से रैगिंग की। पीड़ित छात्रों का आरोप है कि उनके साथ मारपीट की गई और जबरन उनके सिर मुंडवा दिए गए। इतना ही नहीं वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर जूनियर छात्राओं की फोटो मांगी जा रही थी। छात्रों ने हॉस्टल में परेशान किए जाने की शिकायत की। इस मामले में एंटी रैगिंग सेल ने दो आरोपी छात्रों को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है।

इसे भी पढ़ें-  रायपुर के पॉश एरिया में मिली लड़की की सड़ी-गली लाश, मार कर अंडर-कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में छिपाने की आशंका

 

रायपुर मेडिकल कॉलेज में रैगिंग
दरअसल, नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुए करीब 20 दिन हो चुके हैं, जब प्रथम वर्ष के छात्रों ने प्रवेश लिया। इस बीच द्वितीय वर्ष के छात्रों द्वारा कुछ विवादास्पद मांगें उठाई गईं, जैसे लड़कियों से उनकी फोटो मांगना, सभी छात्रों को अपने बाल पूरी तरह से मुंडवाने की सलाह देना, कॉलेज परिसर में फिट कपड़े न पहनना, सामान्य बैग का उपयोग करना और स्टाइलिश जूते न पहनना।

इसे भी पढ़ें-    भारत में तेजी से बढ़ रही करोड़पतियों की संख्या, जानिए कितने लाख लोग कमा रहे करोड़ों

 

2 छात्रों को 10 दिनों के लिए सस्पेंड
छात्रों ने हॉस्टल में छेड़छाड़ की भी शिकायत की थी, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने मामले की जांच एंटी रैगिंग सेल से कराई थी। इस मामले में आरोपी छात्र अंशु जोशी और दीपराज वर्मा को 10 दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि इससे पहले साल 2015 में रायपुर मेडिकल कॉलेज में ही इस तरह की घटना सामने आई थी। जिसमें फ्रेशर पार्टी पर रोक के बावजूद छात्रों को क्लास में बुलाकर इस बारे में चर्चा की गई थी। इस आधार पर 86 छात्रों को एक महीने के लिए सस्पेंड किया गया था। इसके अलावा डेंटल कॉलेज में भी 2022 में रैगिंग का मामला सामने आया था।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *