रायपुर में Back to Back तीन हत्याएं: दोस्त ने घर में पैसे भेजने की दी सलाह तो मजदूर ने की हत्या

Raipur Murder Case
Raipur Murder Case

Raipur Murder Case: रायपुर के आमासिवनी इलाके में हुए दोहरे हत्या को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि शहर में एक युवक को उसके दोस्त ने ही फावड़ा मारकर मौत की नींद सुला दिया है. वह भी इसलिए क्योंकि मृतक चाहता था कि उसका दोस्त अपनी कमाई इधर-उधर न उड़ाकर अपने घर पर भेजे. बस इतनी ही बात आरोपी दोस्त भड़क गया और फिर उसके फावड़े से सिर पर मारकर हत्या कर दी.

Read Also-  रायपुर डबल मर्डर केस में पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार, जानिए कैसे मामूली विवाद बनी दोहरे मौत की वजह…

Raipur Murder Case: मिली जानकारी के अनुसार; मजदूरी का काम करने वाला संतोष कुमार और नोहर मानिकपुरी कल मंगलवार रात साथ बैठकर शराब पीते हुए बातचीत कर रहे थे. इस दौरान संतोष ने नोहर को घर में पैसे भेजने के लिए तंज कसने लगा. इस बात पर नोहर को गुस्सा आया और दोनों के बीच जमकर बहस और विवाद हुआ. इसी बात पर नोहर आवेश में आकर पास में रखे फावड़ा उठाकर संतोष के सिर पर दे मारा. इससे संतोष का सिर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. इसके बाद नोहर संतोष के शव के पास बैठ गया.

Read Also-  रायपुर के आमासिवनी शराब दुकान के बाहर दो युवकों की हत्या 

Raipur Murder Case:  घटना की सूचना मिलने पर पुरानी बस्ती थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और नोहर को हिरासत में लेकर संतोष के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर, नोहर से पूछताछ करने के बाद उसपर हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Related Post