Raipur Nagar Nigam Budget: रायपुर नगर निगम का बजट 28 मार्च को होगा पेश, सभापति ने बुलाई सामान्य सभा

Raipur Nagar Nigam Budget
Raipur Nagar Nigam Budget

Raipur Nagar Nigam Budget: रायपुर नगर निगम में 15 साल बाद भाजपा ने सत्ता में वापसी की है। महापौर मीनल चौबे 28 मार्च 2025 को अपना पहला बजट पेश करने जा रही हैं। इस दिन सुबह 11 बजे निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन में सामान्य सभा आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता सभापति सूर्यकांत राठौड़ करेंगे।

Read Also-  IPL 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू… पहला मैच KKR और RCB के बीच, बारिश डाल सकती है खलल

सभागार में एक घंटे पहले प्रश्नकाल होगा, जिसके बाद मीनल चौबे वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट प्रस्तुत करेंगी। मीनल चौबे ने कहा कि “हमारी प्राथमिकता शहर की जनता को अच्छी सौगात देना है। बजट में सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखा जाएगा।” उन्होंने आश्वासन दिया कि पिछले 15 वर्षों में जो बजट पेश नहीं हुआ, इस वर्ष वह उससे बेहतर होगा। मीनल ने कहा कि महिला महापौर होने के नाते, मातृ-शक्ति के लिए बजट में विशेष प्रावधान होंगे।

Read Also-  IPL से पहले ICC ने जारी की खिलाड़ियों की रैंकिंग, टॉप 10 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा 

बड़े प्रोजेक्टों की घोषणा
Raipur Nagar Nigam Budget:  मीनल चौबे ने कहा कि इस वर्ष रायपुर में कई बड़े प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिनकी घोषणा बजट में की जाएगी। इनमें ट्रैफिक सिस्टम सुधार के लिए 25-25 करोड़ रुपए खर्च कर दो मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की योजना शामिल है। इसके अलावा, डूमरतराई में इलेक्ट्रॉनिक मार्केट और क्रिस्टल आर्केड के सामने कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाने की भी योजना है।

Read Also-  तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को कुचला, दोनों ने मौके पर तोडा दम

गौरव पथ और अन्य विकास कार्य
Raipur Nagar Nigam Budget:  रायपुर में घड़ी चौक से शंकर नगर चौक के बीच वर्तमान गौरव पथ के अलावा अन्य स्थानों पर भी गौरव पथ बनाने की योजना है। पंडरी में एक मैकेनिकल मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की घोषणा की जाएगी, जिसमें चैन सिस्टम के माध्यम से पार्किंग की सुविधा होगी। मीनल चौबे ने बताया कि गंज मैदान में भी एक पार्किंग बनाई जाएगी, जो पारंपरिक होगी। इससे राम सागर पारा, केके रोड, और स्टेशन रोड के आसपास के बाजारों की समस्याओं का समाधान होगा।

Read Also-  CG NEWS: छत्तीसगढ़ विधानसभा में पारित हुआ निजी विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक 2025 

पिछले बजट की समीक्षा
पिछले बजट में कई घोषणाएं की गई थीं, जो सिर्फ कागजों तक सीमित रह गईं। मीनल चौबे ने कहा कि पिछली योजनाओं की समीक्षा कर उन्हें बजट में शामिल किया जाएगा ताकि समय पर कार्यान्वयन हो सके।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *