Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग्स के धंधे में संलिप्त एक अपराधी गैंग के सरगना आयुष अग्रवाल उर्फ प्रोफेसर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आयुष अग्रवाल राजधानी समेत प्रदेशभर में अवैध रूप से ड्रग्स की सप्लाई कर रहा था, और जेल से छूटने के बाद फिर से अपने गैंग को सक्रिय कर रहा था।
Read Also- रेल यात्रियों को लगा फिर बड़ा झटका, 24 ट्रेनें हो गयी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Raipur News: राजधानी में ड्रग्स की सप्लाई बढ़ने की शिकायतों के बाद रायपुर क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना मिलने पर प्रोफेसर को गिरफ्तार किया। आयुष अग्रवाल को पहले भी इस मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन कुछ समय बाद वह जेल से रिहा हो गया और फिर से ड्रग्स नेटवर्क में सक्रिय हो गया। अब उसकी गिरफ्तारी से यह उम्मीद जताई जा रही है कि प्रदेश में ड्रग्स के कारोबार पर लगाम लगेगी।
Read Also- सोफिया का वायरल वीडियो देख आप हो जायेंगे हैरान
Raipur News: रायपुर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले में और भी गिरफ्तारियां कर सकते हैं, क्योंकि यह नेटवर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी फैला हुआ था। पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि ऐसे गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि ड्रग्स के कारोबार को जड़ से खत्म किया जा सके।