CG NEWS: रायपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, अब आम नागरिक भी होंगे मददगार

Raipur News Latest
Raipur News Latest

Raipur News Latest: रायपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिक अब ऐसे लापरवाह चालकों का फोटो या वीडियो बनाकर ट्रैफिक पुलिस के एम परिवहन एप पर अपलोड कर सकते हैं, जिससे पुलिस को मदद मिलेगी। पुलिस इसके आधार पर नियम उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

Read Also-  जेपी नड्डा का 13 दिसंबर को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा, भाजपा की अहम बैठक 11 दिसंबर को…

हाल ही में पुलिस का एम परिवहन एप का नया वर्जन लागू किया गया, जिसमें ‘ट्रैफिक प्रहरी’ नामक एक नया फीचर जोड़ा गया है। इस एप का शुभारंभ सोमवार को एसएसपी संतोष सिंह ने किया, जब उन्होंने ‘ट्रैफिक प्रहरी’ पोस्टर का विमोचन किया। इस एप को एनआईसी द्वारा तैयार किया गया है और इसे अब छत्तीसगढ़ में भी लागू किया गया है। इससे पहले यह एप केरल और ओडिशा में लागू हो चुका था।

Read Also-  16 से शुरू होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, हंगामेदार होने के आसार… 

Raipur News Latest:  नए वर्जन के तहत, नागरिक अब बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने, नो पार्किंग में पार्किंग करने, और गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाने वालों का फोटो या वीडियो बनाकर रिपोर्ट कर सकते हैं। इसके बाद पुलिस तत्काल उस वाहन चालक का ई-चालान बनाकर उसे मोबाइल नंबर या पते पर भेजेगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Read Also-  दो भाइयों ने मिलकर अपनी मां-बहन को जिंदा जलाया, सामने आई खूनीकांड की खौफनाक वजह…

एसएसपी संतोष सिंह ने बताया कि अब कोई भी नागरिक ट्रैफिक प्रहरी बनकर इस एप के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी पुलिस तक पहुंचा सकता है। साथ ही, रिपोर्ट करने वाले का नाम और पता गुप्त रखा जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने रायपुर के नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और उल्लंघन करने वालों की जानकारी इस एप पर अपलोड करें।

Read Also-  मनचलों का दहशत; छात्रों को बाहर रखना पड़ रहा साइकिल, मामला औद्योगिक क्षेत्र का 

Raipur News Latest:  ट्रैफिक पुलिस ने अधिक से अधिक लोगों से इस एप का इस्तेमाल करने और दूसरों को ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने की अपील की है। इस मौके पर एएसपी ग्रामीण कीर्तन राठौर, एएसपी ट्रैफिक डॉ. अनुराग झा, डीएसपी ट्रैफिक सतीश सिंह ठाकुर, और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *