Raipur News: श्रमजीवी पत्रकार संघ की नई कार्यकारिणी के चुनाव में परमानंद वर्मा को सर्वसम्मति से धरसीवां ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने परमानंद वर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण पद के लिए चुना। इस अवसर पर पत्रकार रोमेश चक्रधारी, छन्नू खंडेलवाल, हेमदास बंजारे, राजकुमार मारकंडेय, सुश्री रेनू मिश्रा, सुरेन्द्र जैन और अन्य पत्रकारों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।
Read Also- मौसम में बदलाव की आहट, रायपुर-बिलासपुर में बढ़ा पारा, अगले तीन दिनों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना
Raipur News: परमानंद वर्मा के अध्यक्ष बनने से संघ के सदस्यों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। सभी आशा व्यक्त कर रहे हैं कि वे अपने अनुभव और नेतृत्व कौशल के माध्यम से संघ को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।