Raipur News: फर्जी पुलिस बनकर दिखा रहे थे रौब, कर रहे थे अवैध वसूली, तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

Raipur News
Raipur News

Raipur News: रायपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस बनकर अवैध वसूली करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को रौब दिखा रहे थे। इतना ही नहीं तीनों आरोपी कार में सायरन और नीली बत्ती भी लगा रखे थे। आरोपी हाइवा को रोककर खुद को पुलिस बताकर वाहन का कागजात दिखाने को कहते थे। नहीं देने पर गाड़ी को पुलिस थाने में डाल देने की धमकी भी देते थे।

Read Also-  जेल में बंद MLA देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, DKS अस्पताल में चल रही ऑपरेशन की तैयारी

Raipur News: मामले में रिपोर्ट दर्ज किये जाने पर रायपुर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 854/2024 धारा 308(2), 205, 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध  कर मामले की जांच कर रही है। आरोपियों को हिरासत में लेकर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया गया। 

गिरफ्तार आरोपी:

  1. प्रवीण चन्द्राकर उम्र 24 वर्ष साकिन जामगांव आर थाना जामगांव जिला दुर्ग हाल,काठाडीह रायपुर थाना टिकरापारा जिला रायपुर
  2. भागवत वैष्णव र 35 वर्ष साकिन छिलपावन झलप थाना पटेवा जिला महासमुन्द हाल पुराना धमतरी रोड डुण्डा थाना मुजगहन जिला रायपुर
  3. निखिल कुमार बाधमारे उम्र 23 वर्ष साकिन दुरीडीह थाना पटेवा जिला महासमुन्द हाल बैरन बजार थाना कोतवाली जिला रायपुर

Related Post