परमानन्द वर्मा की खबर…
Raipur News Today: औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा के ग्राम सांकरा में स्थित मोहल्ले में एक बार फिर चोर गिरोह का आतंक बढ़ गया है, जिससे क्षेत्रीय जनता परेशान है। रात के समय मोहल्ले की लाइट बंद कर चोर गिरोह घरों की कुंडियां बाहर से लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके अलावा, रोड किनारे खड़ी गाड़ियों में भी चोरी करने वाले गिरोह सक्रिय हो गए हैं, जिससे बाहरी राज्यों से आए ड्राइवर भी चिंतित हैं।
Raipur News Today: मोहल्ले वासियों के अनुसार, आधी रात के समय बिना नंबर की एक्टीवा बाइक पर सवार चोर गिरोह के सदस्य मोहल्ले में घूमते दिखाई देते हैं। इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी लूटपाट, चोरी और छीना-झपटी जैसे अपराधों के मामले दर्ज हो चुके हैं, और कई अपराधी जेल भी जा चुके हैं।
Read Also- ITI पास वालों के लिए Indian Navy में निकली नौकरी, जानें कैसे होगा चयन
Raipur News Today: इसके अलावा, औद्योगिक क्षेत्र के ग्राम सांकरा स्थित नेशनल हाईवे के किनारे और अटल चौक पर भी असमाजिक तत्वों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। ठंड के मौसम में ये युवक नशे की हालत में सड़क पर घूमते हुए लोगों को परेशान कर रहे हैं। वहीं, सांकरा मुक्तिधाम मार्ग पर आने-जाने वाले श्रमिकों को भी इन असमाजिक तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग की है ताकि चोर गिरोह और असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा सके और क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।