Raipur Pollution: सिलतरा-सांकरा औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, जिसके कारण रोड पर उड़ती धूल से श्रमिकों, राहगीरों और ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इससे खांसी, दमा और आंखों की बीमारियां फैल रही हैं। इस हालात का मुख्य कारण वर्षों से सफाई व्यवस्था के नाम पर एक व्यक्ति का कब्जा होना बताया जा रहा है। शिवसेना के जिला उपाध्यक्ष परमानंद वर्मा ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि यह स्थिति साफ तौर पर मिलिभगत का संकेत देती है। उन्होंने सवाल किया कि सरकारें बदलती हैं, लेकिन एक ठेकेदार क्यों नहीं बदला जा रहा है, जबकि सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है।
Read Also- LPG Price: एलपीजी कस्टमर को लगा बड़ा झटका, गैस सिलेंडर हुआ महंगा
Raipur Pollution: वर्मा ने बताया कि सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र के महिंद्रा चौक पर महज दस मिनट खड़ा रहना भी मुश्किल हो गया है। यहां औद्योगिक क्षेत्र में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए बकायदा टैक्स लिया जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर इसके कोई परिणाम नहीं दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि इन सफाई के ठेकों को रद्द कर स्थानीय महिलाओं को सौंपा जाए, जिससे न सिर्फ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रहेगी, बल्कि उन्हें रोजगार भी मिलेगा। यदि यही स्थिति बनी रही तो जनता को यह समझ लेना चाहिए कि यह सब मिलिभगत का खेल है, जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।