Raipur South Assembly By-election : रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव की तारीख का ऐलान आज

Raipur South Assembly By-election : रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा आज हो सकती है। चुनाव आयोग की दोपहर बाद 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगा। बता दें कि चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा।

 

इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने हैं। ऐसे में देखना है कि चुनाव आयोग आज कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा।

अगले 6 महीने में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि हरियाणा में भी जम्मू-कश्मीर के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं।

Related Post