Raipur South Assembly By-election: मतदान केंद्र में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़े, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

Raipur South Assembly By-election
Raipur South Assembly By-election

Raipur South Assembly By-election:  रायपुर दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव का मतदान बड़े ही जोरो शोरो से जारी है। मतदान के दौरान दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। दोनों दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को खदेड़कर मामला शांत कराया। मतदान केंद्र में झड़प के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  मुख्यमंत्री साय की मांग पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने जशपुर को दी बड़ी सौगात 

Raipur South Assembly By-election:  बताया जा रहा कि भाजपा का गमछा पहनकर मतदान केंद्र के अंदर जाने और महापौर एजाज ढेबर के फूड पैकेट बांटने को लेकर भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। झड़प की जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए और मामला शांत कराया गया।

इसे भी पढ़ें-  Public Holiday: 15 नवंबर को रहेगी छुट्टी, बंद रहेंगे बैंक,स्कूल-दफ्तर

Raipur South Assembly By-election:  उप निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे ने बताया कि विवाद की जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र में भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिए गए हैं। मजिस्ट्रेट लेवल के अधिकारी भी तैनात हैं। मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान जारी है।

Related Post