CG NEWS: मनचलों का दहशत; छात्रों को बाहर रखना पड़ रहा साइकिल, मामला औद्योगिक क्षेत्र का 

Raipur Today News: रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित ग्राम सांकरा में मनचलों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे स्कूली छात्राएं भी भयभीत हो गई हैं। छात्राओं के बीच यह डर इस हद तक फैल चुका है कि वे अपनी साइकिल स्कूल परिसर में नहीं लगाकर, दुकानदारों के भरोसे स्कूल के बाहर ही साइकिल खड़ी करती हैं।

 

Read Also-  प्रदेश के कई जजों का हुआ तबादला, हाईकोर्ट ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट…

 

Raipur Today News: जानकारी के मुताबिक, मनचलों ने स्कूल परिसर में रखी साइकिलों की चोरी करना शुरू कर दिया है और कई बार छात्रों की साइकिलों को नुकसान भी पहुंचा चुके हैं। साइकिलों की हवा निकालना और उन्हें क्षतिग्रस्त करना जैसे मामले सामने आए हैं। इसके अलावा, छात्राएं अपनी शिक्षा के लिए दूर-दराज से साइकिल से स्कूल पहुंचती हैं, लेकिन अब वे अपनी साइकिलें रोड किनारे दुकानदारों के सामने रखकर दुकानदारों के भरोसे स्कूल जाती हैं।

 

Read Also-  जमीन अधिग्रहण के 31 साल बाद भू-विस्थापित बृजमोहन को मिला नियुक्ति पत्र, आंदोलन के दबाव में अब तक 20 लोगों को मिली स्थाई नौकरी, किसान सभा ने कहा- संघर्ष जारी रहेगा

 

Raipur Today News: वहीं, स्कूल परिसर में शाम होते ही मनचलों का जमावड़ा लग जाता है, जहां नशाखोरी भी की जाती है। इस स्थिति को लेकर अभिभावकों में भी चिंता बढ़ गई है। कानूनी कड़ी कार्रवाई न होने के कारण इन लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और वे खुलेआम अपने दुष्कर्मों को अंजाम दे रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और छात्रों का कहना है कि अगर जल्द ही इस पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और भी बिगड़ सकती है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *