Raipur Viral Video: रायपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद का मामला और अधिक उलझ गया है। इस विवाद में हवाई फायरिंग की घटना के बाद अब रायपुर उत्तर विधानसभा युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज का एक विवादित वीडियो वायरल हो गया है।
Read Also- शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही, अर्धवार्षिक परीक्षा में बीते साल के प्रश्न पत्र को किया हूबहू रिपीट
Raipur Viral Video: वीडियो में नवाज को फायरिंग के आरोपी हरदयाल सिंह और एक अन्य व्यक्ति के साथ बहस करते हुए देखा जा सकता है। मामले के तूल पकड़ने पर हरदयाल सिंह अपनी लाइसेंसी बंदूक लेकर आता है। वीडियो में नवाज को कथित रूप से धमकी देते और गुंडागर्दी करते हुए दिखाया गया है।
Raipur Viral Video: इस घटना के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं, जैसे कि युवा कांग्रेस नेता इस विवाद में क्यों शामिल हुए और क्या इसमें उनकी कोई व्यक्तिगत रंजिश है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि युवा कांग्रेस और प्रदेश नेतृत्व इस मामले में क्या कदम उठाते हैं।