4 देश, 24 प्रदेश की रामलीला और 21 लाख दीप…भव्य और खास होगा अयोध्या में इस बार दीपोत्सव

4 देश, 24 प्रदेश की रामलीला और 21 लाख दीप…भव्य और खास होगा अयोध्या में इस बार दीपोत्सव

अयोध्या में दीपोत्सव इस बार कई मायनों में खास होने जा रहा है. वैसे तो 2017 से यहां हर साल दीपोत्सव पर एक नया कीर्तिमान बन रहा है. मगर, रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से पहले होने वाले इस बार के दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार बेहद खास तैयारियों कर रही है. इस बार 21 लाख दीपों से अवधपुरी जगमग होगी. इसके साथ ही फिर विश्व कीर्तिमान बनेगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उच्च स्तरीय बैठक की. इसमें उन्होंने दीपोत्सव, हनुमान जयंती, दीपावली, छठ पूजा, देवोत्थान एकादशी, देव दीपावली आदि पर्वों के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. उनका सख्त निर्देश है कि शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ त्योहार मनाया जाए. अराजक तत्वों के साथ कोई नरमी न बरती जाए. कहा है कि दीपोत्सव उल्लास का अवसर है. इसलिए लोगों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पुलिस काम करे. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों. गलती की कोई गुंजाइश नहीं है.

Related Post