कवर्धा(संचार टुडे)| जिले के पांडातराई थाना पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी व पीड़िता को महाराष्ट्र से बरामद किया है।
पांडातराई थाना प्रभारी जन्मेजय पाण्डेय ने बताया कि 17 वर्ष तीन माह की पीड़िता को आरोपी पंकज पटेल पिता दीनबंधु पटेल उम्र 25, निवासी ग्राम नवागांव कला थाना दाढ़ी, जिला बेमेतरा ने बीते दो वर्ष से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता था। इसी साल 21 मार्च को पीड़िता को भगाकर बिलासपुर से ट्रेन बैठकर नागपुर ले गया। दूसरे दिन ट्रेन से पुणे, फिर सतारा जिला के भोसलेबाड़ी गांव ले गया। जहां किराये के मकान में रखा था।
पुलिस ने आरोपी पंकज पटेल व पीड़िता को भोसलेबाड़ी गांव (महाराष्ट्र) से बरामद किया है। इन दोनों को पुलिस ने दो मई को पांडातराई लेकर आई। आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376(2)N, 4,6 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया है।