भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 रुपए के बैंक नोटों को जमा करने की तारीख में वृद्धि करते हुए 7 अक्टूबर कर दिया है. रिजर्व बैंक ने तारीख खत्म होने के साथ ही एक समीक्षा के आधार पर नोट जमा करने की तारीख में बढ़ोतरी का फैसला लिया.
बता दें कि केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को बयान जारी कर 30 सितंबर तक बैंक में जमा नहीं होने वाले या नहीं बदले गए 2000 रुपये के नोट केवल कागज का टुकड़ा बनकर रह जाने की बात कही थी. लेकिन अचानक लिए गए फैसले से बनने वाली स्थिति को देखते हुए तारीख में बढ़ोतरी का फैसला लिया है.
आरबीआइ ने इसी वर्ष 19 मई को 2000 रुपए के नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया था. इन नोटों को बैंक शाखाओं में जमा करने या इनके बदले दूसरे मूल्य के नोट लेने को 30 सितंबर तक का समय दिया गया था.