महंगाई से मिली राहत, 10 रु. किलो में बिका ये…

चलिए अब कोई ये तो नहीं कहेगा “महंगाई डायन खाये जात है”….

डौंडी (संचार टुडे)। खान-पान की वस्तुओं में महंगाई इतनी बढ़ गयी कि लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है। और तो और सभी सब्जियों के दाम भी महीनों से बढ़ा हुआ है। इस बीच सब्जियों में स्वाद का तड़का लगाने वाली टमाटर का भाव 150-200 रु. तक पहुँच गया था। जो इसी सप्ताह टमाटर का दाम 40 रु किलो बिकने लगा। लेकिन 2 सितंबर को डौंडी साप्ताहिक बाजार में टमाटर दोपहर 12 बजे 40 रु, दो से चार पाँच बजे तक 30 रु तक रही फिर ऐसा हुआ की देखते हीउ देखते बीस और उसके बाद 10 रुपये किलो में बिकने लगा। कारण चाहे जो कुछ भी हो ग्राहक एक किलो की जगह पाँच किलो तक टमाटर खरीदने लगे। अब टमाटर मंहगाई डायन नही रही।

Related Post