Road  Accident:  तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, हादसे में 2 युवकों की मौत

Road  Accident

Road  Accident: कवर्धा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया है। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह मामला पिपरिया थाना क्षेत्र की है।

इसे भी पढ़ें-  दहेज की बलि चढ़ी एक मासूम, मोटरसाइकल नही मिलने पर पत्नी का गला दबाकर की हत्या

Road  Accident: जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक बीती रात अपने घर दशरंगपुर जा रहे थे। तभी पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम इंदौरी के पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया। भीषण हादसे में दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं जब ग्रामीणों ने युवकों को सड़क किनारे मृत हालत में देखा तो इसकी सूचना पिपरिया थाना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें-  रायपुर एयरपोर्ट से दुर्ग तक शुरू हुई वातानुकूलित सिटी बस सेवा

Road  Accident: दोनों मृतक युवकों के नाम गजानंद साहू पिता जगनू साहू (उम्र 22 वर्ष) और विनय कुमार साहू पिता संतोष (साहू उम्र 24 वर्ष) है। दोनों ही दसरंगपुर गांव के रहने वाले थे। फिलहाल पिपरिया पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Post