दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रक से टकराई एंबुलेंस, 2 की मौत… छह घायल

Road Accident in Jagdalpur
Road Accident in Jagdalpur

Road Accident in Jagdalpur:  जगदलपुर में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के किलेपाल क्षेत्र में करीब 5 बजे एक एम्बुलेंस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में दो मेडिकल स्टाफ की मौके पर ही मौत हो गई वहीं 6 लोग घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया है। वही घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें-  भिलाई इस्पात संयंत्र में बड़ा हादसा, तीन ठेका श्रमिकों की हालत गंभीर 

Road Accident in Jagdalpur: जानकारी के अनुसार, एम्बुलेंस किरंदुल स्थित NMDC अस्पताल से रायपुर मेडिकल कॉलेज एक मरीज को लेकर जा रही थी। एम्बुलेंस में मरीज के अलावा कुल 8 लोग सवार थे। इसी दौरान कोडेनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हो गया, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रहे हैं।

Related Post