बंदूक टिकाकर पेट्रोल पंप में लूटपाट

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में गरियाबंद जिले के एक पेट्रोल पंप में दो नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक टिकाकर लूटपाट कर ली है. घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पेट्रोल पंप का है.

Read More-  दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की साजिश

कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वे स्टाफ क्वाटर में सोए हुए थे तभी रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच बाइक में सवार दो लोग पेट्रोल भराने के लिए उठाए. जैसे ही वो उठे बदमाशों ने बंदूक टिकाकर मारने की धमकी देते हुए काउंटर की चाबी छीन ली. फिर काउंटर में रखा 5 से 10 हजार रुपए लेकर भाग गए. बदमाश पंप में सोये हुए एक बस चालक और स्टाफ का मोबाइल भी छीन लिए. कर्मचारी ने बताया कि बिजली के साथ-साथ गलती से वे लोग सीसीटीवी कैमरे का बटन भी बंद कर दिए थे. इसके चलते बदमाशों को ढूंढना और मुश्किल हो गया है.

Read More-  पालिका अध्यक्ष पति के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा

कोतवाली थाना प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने कहा कि मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है. आरोपी स्थानीय होने के लक्षण नजर आ रहे हैं. जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे.

Related Post