सक्ती छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला इकाई- सक्ती ने 4 सितंबर को पुलिस थाना प्रभारी सक्ती को ज्ञापन सोपा, ज्ञापन में यूनियन के सदस्य राहुल अग्रवाल के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट पर निष्पक्षता से जांच करने एवं रिपोर्ट को निरस्त करने की मांग की गई, जिसमें प्रमुख रूप से यूनियन के संरक्षक श्यामसुंदर अग्रवाल, अमरलाल अग्रवाल जिला अध्यक्ष रमेश चंद्र अग्रवाल, महासचिव अजय अग्रवाल, कन्हैया गोयल, जिला उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष समस्तबरेज पप्पू खान, इकाई के महासचिव कमल अग्रवाल सहित काफी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।