देश के स्वतंत्रता सैनानियों के समपर्ण और कुर्बानी को नमन कर बालोद जिला में 76 वां वर्षगांठ धूमधाम से मनाया गया

बालोद (संचार टुडे)। बालोद जिला कलेक्ट्रेड में कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने ध्वजारोहण कर जिलेवासियों को आजादी महापर्व की शुभकामनाएं दी। देश के आजादी की 76 वां वर्षगांठ को सभी शासकीय संस्थानों व शहर- नगर व ब्लाक में हर्षोउल्लास पूर्ण मनाया गया तथा महापुरषों के छायाचित्र पर पूजन पश्चात देश की आन,बान राष्ट्रीय ध्वज को शान से फहराया गया व तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान किया गया।

इस अवसर पर देश को आजादी दिलाने वाले समस्त महान स्वत्रंत्रता सैनानियों के देश के प्रति समर्पण और कुर्बानी को याद किया गया। जिले के सभी शहर नगर व ग्रामो और आदिवासी डौंडी ब्लाक मुख्यालय के सभी शासकीय-अर्धशासकीय स्कूलों में , थाना,वन विभाग, जलसंसाधन, पीएचई, महिला बाल विकास, विद्युत विभाग, विकासखंड शिक्षा कार्यालय,कृषि विभाग, नगरपंचायत, जनपद पंचायत सहित नगर व ब्लाक के ग्राम पंचायतों, गांव गली चौक चौराहों, कांग्रेस-भाजपा कार्यलयों आदि स्थलों मे प्रमुख-प्रमुख जनों द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जनपद पंचायत डौंडी में जनपद सदस्य परिवारों व अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा देश की आजादी महापर्व को यागदार बनाकर मनाया गया। इसी कड़ी में देश की आजादी की 76वां वर्षगांठ मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक कार्यालय दल्ली राजहरा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । जहां कहा गया कि प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त के दिन भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है।

साल 1947 में इसी दिन भारत को ब्रिटिश राज से आजादी मिली थी. यह दिन हर देशवासी के लिए गर्व करने का क्षण है और इसे देशभर में बेहद धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन ना सिर्फ देश की आजादी की खुशी बल्कि देश के लिए अपनी जान देने वाले स्वतंत्रता सैनानियों के समर्पण और कुर्बानी को भी याद किया जाता है l महापुरुषों के छायाचित्र पर पूजन पश्चात ध्वजारोहण किया गया एवं तिरंगे को सलामी देकर राष्ट्रगान का गायन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र कुमार दिल्लीवार मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक छत्तीसगढ़ संगठन सचिव ने कहा आजादी हमें हर जाति धर्म के महिला पुरुष एवं युवाओं ने अपनी कुर्बानी देकर पाया है महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस भगत सिंह सुखदेव मंगल पांडे वल्लभभाई पटेल पंडित जवाहरलाल बाल गंगाधर तिलक बाबासाहेब आंबेडकर सहित हमारे छत्तीसगढ़ के जंगलों से लेकर मैदानी क्षेत्र के बिरसा मुंडा वीर नारायण सिंह गेंद सिंह डॉ खूबचंद बघेल दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार सहित अनाम शहीदों ने अपनी कुर्बानी देकर आजादी पाई है हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करके भारत देश की गरिमा को बनाए रखना है राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के महासचिव अभय सिंह ने कहा आइए हम राष्ट्र ध्वज को नमन करें राष्ट्र के कल्याण के प्रति अपने संकल्प को दोहराएं अनेकता में एकता एवं संगठन को मजबूत बनाकर देश के विकास व सुरक्षा और देशवासियों के कल्याण के प्रति हमेशा समर्पित रहने की प्रतिज्ञा लें। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन इंटक दल्ली राजहरा के अध्यक्ष तिलक राम मानकर ने शहीदों को नमन करते हुए कहा स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर यहां मौजूद सभी लोगों को शुभकामनाएं l हम सभी को मालूम है कि हम यहां पर 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए एकत्र हुए हैं।आज ही के दिन 1947 में भारत अंग्रेजों की बेड़ियों से आजाद हुआ हमारी स्वतंत्रता का हर एक पल उन महान जवानों के कठिन संघर्ष का परिणाम है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने जीवन का प्रत्येक क्षण न्योछावर कर दिए हम सभी भाईचारे की भावना से कार्य कर देश को प्रगति पथ पर ले जाएं उपाध्यक्ष लखन बख्शी ने आभार व्यक्त करते हुए इस दिन देश के विकास, समस्याएं और चुनौतियां पर मंथन होता है। संविधान में जो लिखा है उन बातों का पालन करे, एवं देश का सम्मान करें चूड़ामणि ने कहा स्वतंत्रता की रक्षा के लिए हम खुद से और एक-दूसरे से वादा करें कि हम अपनी मातृभूमि के गौरव और सम्मान की रक्षा के लिए हर दिन काम करेंगे। सदस्यों ने देश की शांति अखंडता को बचाए रखने सरकारी संपत्तियों को बचाए जाने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर तेजेंद्र प्रसाद दिनेश कांत योगराज ठाकुर चेतन साहू गुरुप्रसाद उन्नीकृष्णन केशव प्रसाद यासिर फारूखी राधेलाल भुआर्य पीके निषाद सुशील ताम्रकार अवधेश कुमार मोहन मारकंडे राजू विनायक त्रिभुवन कुमार गौरीशंकर रामजीत मनोज शाह रंजय कुमार चंद्रकांत सुरेंद्र कुमार मेश्राम हाशिम कुरैशी डोमेंद्र सावलकर शेखर ठाकुर सूरजकुमार रामलाल यादव सूरज कोमल हिमालय अमन नरेश संतराम कल्याण दिलेश लक्ष्मण सतानंद मेश्राम मुनिया लोकेशकुमार अजय कमल कौशल पुनीत परितोषहंसपाल स्वपनिलतिवारी बुद्धदेव

शील अल्बर्ट प्रदीपसाहू लव कुमार ज्ञानकुमार देव कुमार योगेश्वर ईश्वरआर्या विजय विवेक तिवारी माकड़ी वीरेंद्र किशन शिवा जोहन सफीकखान रतन दीपक धीरजलाल तोमन दिलीप चौकसे अजय रावटे महेश्वर महेश तिवारी महेंद्र मनीष खरे गिरवर दास शेष भुआर्य तापस सदा राम हरीश शोभा चौकसे सुशील लक्ष्मीदेवी मीनादेवी सहदेव गोलू धीरज कुमार शेखर सुभाष क्लेशअमित धर्म सिंह उदराज सदस्य गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

Related Post