डौंडी(संचार टुडे)। ब्लॉक के ग्राम छिंद गांव में 27जून मंगलवार को सरपंच पद हेतु उप चुनाव करवाया गया । जिसमे वर्तमान में कार्यवाहक सरपंच संजय भंडारी ने जीत का परचम लहराया ।
उप चुनाव के रिटर्निग ऑफिसर ने बताया कि ब्लॉक की दो पंचायतों के सरपंचों की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के पश्चात उप चुनाव हेतु नामांकन की प्रक्रिया में ग्राम पंचायत अवारी से एक ही नाम आने के कारण निर्विरोध नियुक्त किया गया वहीं ग्राम पंचायत छिंदगांव हेतु दो लोगो के द्वारा नामांकन फार्म भरने के कारण उप चुनाव हेतु 27 जून की तिथि तय की गई थी ।
विधिवत मंगलवार 27 जून को तय समय पर मतदान आरंभ करवाया गया, ग्राम पंचायत छिंदगांव में कुल मतदाताओं की संख्या 1144 है, जिसमे से उप चुनाव में 796 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात संपूर्ण मतपत्रों का अवलोकन एवं गिनती पश्चात पूर्व में कार्यवाहक सरपंच रहे संजय भंडारी को 554 और बहुर सिंह कोठारी को 227 मत प्राप्त हुए वहीं 15 मत निरस्त हो गए, इस प्रकार 327 मतों से संजय भंडारी ने जीत दर्ज की ।
संजय भंडारी ने अपनी इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय अपने इष्ट देव, माता पिता सहित पूरे गांव की जनता, मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन को देते हुए बताया कि उनके कार्यवाहक सरपंच के 6माह के अल्प समय में गांव वालों और पीयूष सोनी के सहयोग से मंत्री अनिला भेड़िया का दो बार गांव में आगमन हो चुका है और गांव के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की गई, मेरी इसी उपलब्धि को देखते हुए ही गांव वालों का प्यार मतदान के रूप में मुझे प्राप्त हुआ और भारी मतों से विजयी हो पाया । आने वाले समय में ग्राम के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए गांव के प्रत्येक नागरिक की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा ।