Sarkari Naukri 2023 Vacancy: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (GSSSB) ने 1246 विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है. इसके तहत गुजरात में सर्वेक्षक, वरिष्ठ सर्वेक्षक, योजना सहायक के रिक्त पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 17 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी. आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां होम पेज पर GSSSB भर्ती, 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
Read More- दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात
कौन कर सकता है आवेदन?
सभी पदों के लिए पात्रता मानदंड अलग-अलग हैं. कुछ पदों पर मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं या 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त युवा आवेदन कर सकते हैं.कुछ पदों के लिए BE/BTech डिग्री अनिवार्य है. इसके अलावा उम्मीदवारों को गुजराती भाषा का ज्ञान होना चाहिए.आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल है.आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं.
जानिए पदों का विवरण
भर्ती अभियान के तहत वर्ग 3 में कार्य सहायक के 574 पद, सर्वेक्षक के 412, वरिष्ठ सर्वेक्षक के 97 और योजना सहायक के 65 पद भरे जाएंगे.इसके अलावा तकनीकी सहायक के 17 पद, व्यवसायिक चिकित्सक के 6, वायरमैन के 5, ग्राफिक डिजाइनर के 4, कनिष्ठ प्रक्रिया सहायक के 3 और टेक्नीशियन के 1 पद पर नियुक्ति होगी.कुछ पदों पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग को सरकारी नियमानुसार आरक्षण दिया जाएगा.