डौंडी(संचार टुडे)। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ब्लाक के ग्रामीणों एवं प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय ठेमाबुज़ुर्ग के छात्रों द्वारा शिक्षक जनो के माध्यम से प्रकृति योग का मोनो बना कर योग प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर शिक्षक गजेन्द्र कुमार रावटे,लक्ष्मी नारायण बंजारे द्वारा जीवन में योग का क्या महत्व है इस पर प्रकाश डालते हुए सभी बच्चों को प्रतिदिन सुबह योग करने हेतु प्रेरित किया गया।इस अवसर पर शिक्षक सोहन सिवाना,ममता वैष्णव, उप सरपंच श्रीमती सुहागा विश्वकर्मा, आशिन बाई, तिलेश्वरी,माहेश्वरी, सरिता,कलेश बाई, मान बाई,मधु,रिंकी आदि जनो ने बच्चों को योग सिखाने में अपना सहयोग दिया ।