स्कूल, श्मशान घाट, तालाब की पचरी, सरकारी भवन बना अय्याशों का अड्डा

स्कूल, श्मशान घाट, तालाब की पचरी, सरकारी भवन बना अय्याशों का अड्डा

परमानंद वर्मा की खबर 

धरसीवां(संचार टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक अपने चरम पर है, उद्योगों से लगे हुए गांवों की स्थिति बहुत दयनीय बनी हुई है यहां चौक चौराहों से लेकर आउटर तक अय्याशी का अड्डा बना हुआ है श्मशानघाट पर इन दिनों नशेड़ियों और जुवाड़ियो का अड्डा बना हुआ है।

वहीं तालाब में नहाने के लिए बनाया गया पचरी भी इन लोग से अछुते नहीं है। नशीली टैबलेट के रैपर से लेकर शराब की बोतल, डिस्पोजल जगह-जगह पर पड़े हुए मिलेंगे वहीं सरकारी भवन स्कूल भवन रात होते ही अय्याशी का अड्डा बना हुआ है, जिस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होने के वजह से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है।

महिलाओं को डर भयभीत होकर निकलना मजबूरी

औद्योगिक क्षेत्र होने से महिलाओं को काम पर जाते हैं लेकिन जब शाम होते छुट्टी के समय वापस आने वाले रास्तों पर नशेड़ियों गंजेड़ियो और जुवाड़ियो का जमावड़ा लगा रहता है महिलाओं को आधा डर और भय से अपशब्दों को सुनकर निकलनी पड़ती है।

उद्योगों तक जाने के लिए श्मशान घाट के रास्ते महिलाओं के लिए किसी खतरा से कम नहीं तालाब में नहाने पचरी पर खुलेआम शराबियो का शराबखोरी देखने को मिलता है वहीं स्कुली बच्चियों को डर से स्कुली पार्किंग स्थल छोड़कर बाहर पहचान वालो के यहां साइकिल खड़ी कर स्कूल पहुंचते हैं, स्कुल ग्राउंड पर साइकिल से छेड़छाड़ और नुकसान पहुंचाते हैं वहीं भी जगह-जगह पर डिस्पोजल पानी पाऊच शराब की बोतल पड़े मिलते हैं।

महिलाओं को डर भयभीत होकर निकलना मजबूरी

औद्योगिक क्षेत्र होने से महिलाओं को काम पर जाते हैं लेकिन जब शाम होते छुट्टी के समय वापस आने वाले रास्तों पर नशेड़ियों गंजेड़ियो और जुवाड़ियो का जमावड़ा लगा रहता है।

महिलाओं को आधा डर और भय से अपशब्दों को सुनकर निकलनी पड़ती है, उद्योगों तक जाने के लिए श्मशान घाट के रास्ते महिलाओं के लिए किसी खतरा से कम नहीं तालाब में नहाने पचरी पर खुलेआम शराबियो का शराबखोरी देखने को मिलता है

वहीं स्कुली बच्चियों को डर से स्कुली पार्किंग स्थल छोड़कर बाहर पहचान वालो के यहां साइकिल खड़ी कर स्कूल पहुंचते हैं। स्कूल ग्राउंड पर साइकिल से छेड़छाड़ और नुकसान पहुंचाते हैं वहीं भी जगह-जगह पर डिस्पोजल पानी पाऊच शराब की बोतल पड़े मिलते हैं।

साप्ताहिक बाजार में खुलेआम लुटपाट उल्टा दादागिरी मारपीट

ग्राम सांकरा में साप्ताहिक बाजार में बाजार में खुलेआम लुटपाट मारपीट आम बात हो गई है हर बाजार में लुटपाट मारपीट से जनता और व्यापारी राहगीर परेशान हैं।

जिसके कारण यहां व्यापार चौपट हो गया है कारवाई नहीं होने से जनता का भरोसा शासन प्रशासन से भरोसा उठ गया है।

Related Post