Naxalites Arrested in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। हाल ही में, विभिन्न थाना क्षेत्रों से 1 लाख रुपए के ईनामी सहित कुल 13 सक्रिय माओवादी गिरफ्तार किए गए हैं।
Read Also- आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से आवेदन शुरू…
IED विस्फोट में शामिल 7 माओवादी गिरफ्तार
Naxalites Arrested in Bijapur: पुलिस की एक संयुक्त टीम ने उसूर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए IED विस्फोट में शामिल 7 माओवादियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान, उनके कब्जे से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। इस ऑपरेशन में थाना उसूर के जवानों के साथ-साथ कोबरा 201, 205, 206, 210 और सीआरपीएफ 196 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल थी। गिरफ्तार माओवादियों में बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य), सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर), बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) और अन्य शामिल हैं, जो नक्सल गतिविधियों में सक्रिय थे।
Read Also- DJ की तेज आवाज से गिरा मकान का छज्जा, इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत
ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादी गिरफ्तार
Naxalites Arrested in Bijapur: इसके साथ ही, थाना बासागुड़ा और कोबरा 210 की संयुक्त कार्रवाई में बासागुड़ा क्षेत्र में पुतकेल के ग्रामीण और मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादियों को पकड़ा गया। गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष), कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य), बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य) और अन्य शामिल हैं।