Naxalites Arrested in Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. अलग-अलग थाना क्षेत्र से 1 लाख रुपए के ईनामी सहित 13 सक्रिय माओवादी को गिरफ्तार किया है.
Read Also- New Liquor Prices in CG: शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, छत्तीसगढ़ में आज से सस्ती हुई शराब
IED विस्फोट में शामिल 7 माओवादी गिरफ्तार
Naxalites Arrested in Bijapur: थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस पार्टी पर IED विस्फोट में शामिल 7 माओवादी को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से विस्फोटक जब्त किया गया. इस कार्रवाई में थाना उसूर, कोबरा 201, 205, 206, 210 एवं सीआरपीएफ196 बटालियन की संयुक्त टीम शामिल रही. गिरफ्तार नक्सलियों में बामन माड़वी (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य). सोढ़ी हिड़मा (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सेक्शन कमाण्डर). बारसे अंदा (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य). बारसे हड़मा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य). देवेन्द्र रवा (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य). इरपा अर्जुन (संघम सदस्य). सुक्का ओयाम (मारूड़बाका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) शामिल है.
Read Also- दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर मुठभेड़ में मारी गई 25 लाख रुपये की इनामी नक्सली रेणुका, नक्सलियों के इस कैडर की थी प्रभारी
ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादी गिरफ्तार
Naxalites Arrested in Bijapur: वहीं थाना बासागुड़ा एवं कोबरा 210 ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए में थाना बासागुड़ा क्षेत्रान्तर्गत पुतकेल के ग्रामीण और मारूड़बाका के ग्रामीण की हत्या में शामिल 6 माओवादी गिरफ्तार किया. बासागुड़ा थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में गिरफ्तार नक्सलियों में कोसा ऊर्फ जागेश कुंजाम (गलगम आरपीसी डीएकेएमएस अध्यक्ष). कोसा माड़वी ऊर्फ बोल्ली (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य). बण्डी माडवी ऊर्फ राजेश (गलगम आरपीसी सीएनएम सदस्य). देवा मुचाकी (ग्राम टेकमेटला डीएकेएमएस उपाध्यक्ष). माड़वी जोगा. देवा मुचाकी (गलगम आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य) शामिल है.