Bijapur Encounter : बीजापुर जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 2 महिला माओवादियों समेत कुल 5 वर्दीधारी नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। यह मुठभेड़ रविवार की सुबह से लेकर शाम तक चली। पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने जानकारी दी कि, यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी सर्च अभियान के दौरान हुई। सुरक्षा बलों को 11 जनवरी को बंदेपारा-कोरंजेड के जंगलों में माओवादियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत अभियान शुरू किया गया।
Read Also- विधायक इंद्र साव हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार, परिवार के साथ जा रहे थे प्रयागराज
Bijapur Encounter : मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई बार गोलाबारी हुई। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जब सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की तलाशी ली, तब 2 महिला और 3 पुरुष माओवादियों के शव मिले। इसके साथ ही, मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ भी बरामद हुए हैं। बरामद सामग्री में 1 नग SLR, 1 नग 12बोर , 02 नग सिंगल शॉट रायफल , 01 नग BGL लांचर और 1 नग देशी बंदूक शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, माओवादी साहित्य और अन्य नक्सल सामग्री भी मिली है। पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज ने बताया कि मारे गए माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया चल रही है।