कबीरधाम। बैगा बाहुल्य क्षेत्र तरेगांव जंगल में राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड रायपुर छत्तीसगढ़ के सहयोग से गाँधी ग्राम विकास समिति के द्वारा स्वयं सहायता समूहों के पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय समूह नेतृत्व प्रशिक्षण 31 अगस्त 2023 को वन धन केंद्र तरेगांव जंगल, बोड़ला में आयोजित किया गया । जिसमें क्षेत्र के 30 स्वयं सहायता समूहों के 50 से अधिक अध्यक्ष एवं सचिव को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षक जयंत तपादार लीड बैंक अधिकारी भारतीय स्टेट बैंक कवर्धा, दुर्गा सिंह समन्वयक सी एफ एल टीम कवर्धा, पुष्पेंद्र तिवारी शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक बैजलपुर, चित्रारेखा राडेकर पैरालीगल वालंटियर्स जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम, मानसिंह मरकाम ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, समीम उल्ला खान प्रबंधक वनोपज सहकारी समिति वन विभाग, कुलदीप पटेल वन विभाग के द्वारा समूह पदाधिकारीयों को जानकारी दी गई।
समूहों को बैंकिंग, वित्तीय साक्षरता, रोजगार, वन धन केंद्र संचालन, वनोपज संकलन, प्रसंस्करण, विपणन, समूह नेतृत्व क्षमता के लिए प्रशिक्षित किया गया । जयंत तपादार लीड बैंक अधिकारी ने कहा कि समूहों के लिए शासन की अनेक योजनाएं संचालित है ।
बैंक से जुड़कर अपनी आय एवं नए रोजगार शुरु कर सकते हैं। उन्होंने बैंकिंग की विस्तार से जानकारी प्रदान किया। शाखा प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक ने कहा कि सभी सदस्य बैंक में खाता खोलें, बीमा योजना एवं ऋण योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वन विभाग द्वारा वनोपज खरीदी के लिए प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर संस्था प्रमुख चंद्रकांत यादव अध्यक्ष गाँधी ग्राम विकास समिति ग्रामोदय केंद्र एवं सदस्य रोशन जायसवाल, कोमल सिंह धारवैया, गणेश राम धुर्वे, गोपाल पुरैना ब्लाक समन्वयक के साथ सक्रिय महिला, एफ एल सी आर पी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम और समूहों के अध्यक्ष, सचिवों की उपस्थिति रही ।