वक्ता मंच द्वारा वेब मीडिया पर संगोष्ठी व सम्मान कार्यक्रम

रायपुर(संचार टुडे)। प्रदेश की सामाजिक व साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा वेब मीडिया पर संगोष्ठी का आयोजन रविवार 30 अप्रैल को संध्या 6 बजे वृंदावन सभागृह सिविल लाईन रायपुर में किया जा रहा है l” वेब मीडिया की चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषय पर इस क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख व्यक्तित्व अपने विचार प्रस्तुत करेंगे l वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में राजधानी व आसपास के क्षेत्र में सक्रिय वेब संपादको एवं पत्रकारों को “उत्कृष्ट वेब पत्रकारिता सम्मान” भी प्रदान किया जायेगा l उल्लेखनीय है कि वेब मीडिया ने पत्रकारिता जगत में एक नया प्लेटफार्म उपलब्ध कराया हैl आज के दौर में वेब पत्रकारिता पूरे जोर शोर से आगे बढ़ रही है l पत्रकारिता के इस नए स्वरूप पर चिंतन करने वक्ता मंच द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं l आयोजकों द्वारा पत्रकारिता से जुड़े समस्त प्रबुद्धजनों को इस अवसर पर आमंत्रित किया जा रहा है ।

Related Post