सक्ती(संचार टुडे)। जिला मुख्यालय सक्ति में स्व. बिसाहू दास महन्त उद्यान में जिला कांग्रेस सेवा दल के द्वारा नगर कॉग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष दिगम्बर चौबे एवँ विधायक प्रतिनिधि गिरधर जायसवाल के उपस्थिति में रविवार को प्रदेश अध्यक्ष अरूण ताम्रकर के निर्देश एवं जिलाध्यक्ष शिव साहू के निर्देश में सक्ती जिला में प्यारे लाल पटेल अधिवक्ता कांग्रेस सेवादल ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महंत उद्यान सक्ती में ध्वज वंदना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डिगंबर चौबे, विधायक प्रतिनिधि गिरिधर जयसवाल एवं कांग्रेस नेता कमल किशोर साहू उपस्थित रहे। ध्वज वंदना कार्यक्रम में पूर्णिमा पटेल, रनसाय बरेठ, संपत कुमार केवट, राज कुमार गबेल, रामदयाल पटेल, धनीराम महंत, सुरेश कुमार सिदार, ईस्माइल खान, गनपथ सिंह सिदार, भगत सिंह नेताम, राम नारायण पटेल, जीवन सिंह सिदार, हिराधर जयसवाल, भूपेन्द्र कुमार जयसवाल, सोनू चन्द्रा एवं समस्त कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।