चरण दास महंत की पहल पर सक्ती को मिली करोड़ों की सौगात

 सक्ती।  सक्ती विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के प्रयासों से जहां सक्ती को 9 सितंबर 2022 को राजस्व जिले का दर्जा मिला।

तो वहीं जिला बनने के बाद महंत जी ने पूरे जिले व सक्ती विधानसभा क्षेत्र की जनता को शासन के समस्त सरकारी कार्यालयों एवं संस्थाओं का त्वरित लाभ दिलाने की दिशा में पहल करते हुए दफ्तरों की स्थापना करवाई तथा अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले को एक बड़ी उपलब्धि मिल चुकी है

विधानसभा अध्यक्ष महंत ने सक्ती जिले में 35 करोड़ की लागत से नए जिला सरकारी अस्पताल की स्वीकृति दिला दी है, तथा उपरोक्त निर्माण कार्य की निविदा भी शासन द्वारा जारी कर दी गई है,उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि नए सरकारी जिला अस्पताल के साथ ही 20 बिस्तरों का अस्पताल लगभग 12 करोड़ की लागत से बनेगा तथा ये सभी अस्पताल सर्व सुविधा युक्त होंगे जहां छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग की मंशानूरूप आने वाले मरीजों को चिकित्सा का लाभ मिलेगा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने बताया कि नए जिला चिकित्सालय भवन के निर्माण से जहां क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक और बड़ी सौगात मिलेगी तो वहीं इस स्वीकृति पर पूरे क्षेत्र वासियों एवं जिले वासियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत का आभार व्यक्त किया है

सक्ती क्षेत्र में स्वास्थ्य के लेकर वर्षों से लोग अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की मांग कर रहे थे तथा इस स्वीकृति से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेगी, ज्ञात हो की शक्ति जिले के स्वास्थ्य संबंधी मरीजों को उच्च चिकित्सा उपचार हेतु बिलासपुर एवं रायपुर तथा अन्यत्र जाना पड़ता है,

किंतु अब बड़ा सरकारी अस्पताल बनने से पूरे क्षेत्र वासियों को जहां बाहर जाने की समस्याओं से निजात मिलेगा तो वही सक्ती में ही सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी

Related Post