मोहन अग्रवाल की खबर…

सक्ती(संचार टुडे)। भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के युवा नेता अंकित अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ कांग्रेस ने हमेशा छल किया है। उन्हें पहले तो सीएम बनाने का भरोसा दिलाया गया था, लेकिन पूरे पांच साल उनके सम्मान की अनदेखी की गयी और जब चुनाव सिर पर है और कांग्रेस पराजय के रास्ते पर है तब उन्हें डिप्टी,बनाया है।देखा जाय तो यह एक प्रकार से चुनावी प्रलोभन है अंकित अग्रवाल ने कहा कि 16 अगस्त, 2022 को टीएस बाबा ने पंचायत एवं ग्रामीण मंत्रालय छोड़ दिया। मंत्रालय छोड़ने का कारण जनघोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करना और आवासविहीन लोगों को आवास नहीं मिलना बताया। मुख्यमंत्री को चार पन्नों का एक पत्र भी लिखा था। इस दौरान ढाई- ढाई साल के सीएम पद का मुद्दा जमकर उछला और शक्ति प्रदर्शन जैसी स्थिति भी बनी।

कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को छला तो है ही, अपने ही नेता को छलने का उसका इतिहास भी रहा है।