डौंडी(संचार टुडे)। शिवसेना राष्ट्रीय प्रमुख उद्धव बाला साहब ठाकरे द्वारा पूरे देश भर में शिवसेना कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया की पूरे देश भर में वीरांगना गोंडवाना की रानी, रानी दुर्गावती जी के जनता के बीच महिमा मंडन हेतु, उनके बलिदान दिवस पर उनके द्वारा देश की जनता हेतु किए गए कार्यों को जनता के बीच रखा जाए। उनके बलिदान दिवस पर कार्यक्रम किए जाएं , एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया जाए ।रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस को पूरे भारत में शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया इस अवसर पर भानुप्रतापपुर में गोंडवाना की रानी दुर्गावती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके द्वारा देश हेतु किए गए बलिदानों के बारे में चर्चा करते हुए उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर अमल करते हुए इस राष्ट्र को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया। रानी दुर्गावती बलिदान दिवस पर प्रमुख रूप से शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा, धर्मेंद्र यादव ,प्रहलाद कोरेटी, कुमार सिंह मंडावी एवं बहुत से शिवसेना कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post