भानूप्रतापपुर(संचार टुडे)। विगत दिनों शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा द्वारा एसडीएम भानुप्रतापपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर भानूप्रतापपुर एवं इसके आसपास वर्षों से निवासरत वन भूमि ,आबादी भूमि ,नजूल भूमि के लोग जिनके पास (भूमिस्वामी हक )पट्टा नहीं है ।उन्हें निशुल्क (भूमि स्वामी हक )पट्टा देने की मांग को लेकर पत्र लिखा गया था। उस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आने उपरांत ।शिवसेना द्वारा प्रदर्शन कर एसडीएम भानुप्रतापपुर के माध्यम से भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को ज्ञापन प्रेषित कर भानूप्रतापपुर एवं इसके आसपास वन भूमि, नजूल भूमि ,आबादी भूमि पर निवासरत लोगों को निशुल्क वन भूमि, जूल भूमि आबादी भूमि का आवासीय(भूमि स्वामी हक) पट्टा देने की मांग किया गया।