शिवसेना जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक भानुप्रतापपुर में हुई संपन्न

Shiv Sena District Executive Committee meeting concluded in Bhanupratappur
Shiv Sena District Executive Committee meeting concluded in Bhanupratappur

भानुप्रतापपुर (संचार टुडे)| शिवसेना जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक भानुप्रतापपुर में आयोजित की गई | जिसमें शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी हेतु चर्चा किया गया एवं तैयारी के लिए दायित्व सोपा गया ।बैठक के उपरांत शिवसेना द्वारा कहा गया कि एक शिवसेना ही ऐसी पार्टी है जो आम जनता हेतु त्वरित रूप से हर मुद्दे पर आंदोलन कर सड़क पर लड़ाई लड़ कर जनता को उसका हक और अधिकार दिलाती है ।शिवसेना सदैव आम जनता, किसान, मजदूर, नौजवान बेरोजगार, दलित, शोषित, वंचितों की लड़ाई लड़कर उनको उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए सदेव कार्य करती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा द्वारा खुलेआम संगठित रूप से आम जनता को लूटा जा रहा है । वंचितों, शोषितों के हक और अधिकार पर डाका जा डाला जा रहा है।

प्रदेश में भ्रष्टाचार की आंधी चल रही है। तथा कथित विकास केवल फाइलों और सरकार द्वारा लगाए गए बोर्ड में दिख रहा है। आम जनता हैरान परेशान है इन सब समस्याओं को लेकर एवं आम जनता के विकास एवं कांग्रेस भाजपा के संगठित भ्रष्टाचार के खिलाफ शिवसेना छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ेगी एवं छत्तीसगढ़ में मतदाताओं के आशीर्वाद से शिवसेना कार्यकर्ता विधानसभा में पहुंचकर सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी को लूटने वाले भाजपा कांग्रेस नेताओं को जेल भेज कर उनके भ्रष्टाचार के लिए उन्हें दंडित कराएंगे। तथा छत्तीसगढ़ के समस्त आम जनता नागरिकों का सर्वांगीर विकास करेंगे।

Related Post