बालोद (संचार टुडे)। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी हेतु शिवसेना द्वारा दुर्गुकोंदल में शिवसेना की ब्लॉक स्तरीय बैठक ली गई। उक्त बैठक में शिवसेना के प्रत्याशी हेतु तन मन धन लगाकर हर कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया गया ।बैठक को संबोधित करते हुए शिवसेना नेता चैनूराम सिवान ने कहा कि शिवसेना कार्यकर्ता पूरे 5 वर्ष तक दुर्गुकोंदल क्षेत्र के मजदूर, किसान, बेरोजगार के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़कर उनको उनका हक और अधिकार दिलाते आ रहे हैं। ब्लॉक के शिवसेना कार्यकर्ता अपने काम के दम पर जनता के बीच जाकर शिवसेना प्रत्याशी हेतु मतदाता का मत आशीर्वाद के रूप में मांगेंगे ।
बैठक के पश्चात शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा शिवसेना की नीतियों से आम मतदाता को परिचित कराने हेतु बाजार में जनसंपर्क कर शिवसेना का पॉम्पलेट वितरण कर जन जागरण चलाया गया।