शिवसेना प्रदेश महासचिव ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र, रद्द ट्रेनों को तत्काल प्रारंभ करने की मांग
रायपुर(संचार टुडे)। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ राज्य से निकलने, गुजरने वाली विभिन्न निरस्त ट्रेनों को तत्काल प्रारंभ करने की मांग किया है।
विदित हो कि विगत दिनों से बार-बार छत्तीसगढ़ से निकालने, गुजरने वाली ट्रेनों को केंद्र सरकार द्वारा निरस्त कर दिया जा रहा है। जिससे छत्तीसगढ़ प्रदेश के रेलवे यात्रियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि छत्तीसगढ़ क्षेत्र वासियों के लिए आवागमन का मुख्य साधन रेल यात्रा ही है ।
अभी वर्तमान में पुनः छत्तीसगढ़ राज्य से निकलने, गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनों को रेल मंत्रालय ने निरस्त कर रेल यात्रियों, छत्तीसगढ़ की जनता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वर्तमान में पूरे देश भर में शादियों का सीजन चालू हो गया है। और छत्तीसगढ़ के रेलयात्री जिन्होंने रेलवे में अपना रिजर्वेशन करा कर रखा है। आखिर में वो जाए तो कैसे जाएं। क्या रेल मंत्रालय को इसकी चिंता नहीं है। शिवसेना पुनः केंद्रीय रेल मंत्री से मांग करती है कि छत्तीसगढ़ से निकलने, गुजरने वाली निरस्त ट्रेनों को तत्काल प्रारंभ किया जाए।